Saturday, October 4, 2008

चार साल की उपलब्धियां - धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग(४ वर्ष की उपलब्धि)
१ राजिम कुंभ विधेयक विधानसभा में पारित । २ कैलाश मानसरोवर यात्रियों को वास्तविक व्यय का ५० प्रतिशत या अधिकतम २५ हजार रूपये की आर्थिक सहायता । ३ संधारित मंदिरों में कार्यरत् पुजारियों, सेवादारों के मानदेय में वृद्धि। ४ मांझियों एवं चालकियों का प्रतिमाह वेतन । ५ ऐतिहासिक एवं संधारित मंदिरों का जीर्णोद्धार । ६ बस्तर दशहरा सहित विभिन्न आयोजनो का गरिमापूर्ण आयोजन ।