संस्कृति विभाग(४ वर्ष की उपलब्धि)
१ देश के पांचवे कुंभ राजिम कुंभ का शुभारंभ । २ पुरखौती मुक्तांगन का निर्माण (दौ सौ एकड़) लोकार्पण महामहिम राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के हाथों संपन्न। ३ बहुआयामी सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना का कार्य प्रगति पर । ४ छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग को दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर की सदस्यता । ५ सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेेज के रूप में मान्यता दिलाने के प्रयास के तहत प्राचीन टिलों का पुरातात्विक उत्खनन का कार्य एवं अनुरक्षण व संरक्षण का कार्य । ६ ३२९ विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्थाआंे को अनुदान (१ करोड़ १२ लाख रूपये ) ७ राजिम लोचन महोत्सव, शिवरीनारायण महोत्सव, जावज्जलदेव महोत्सव, कबीर पंथी मेला, डोगरगढ़ महोत्सव, बिलासा महोत्सव, चक्रधर समारोह, रामगढ़ महोत्सव, खल्लारी महोत्सव, लोक मंडई, भोरमदेव महोत्सव, मल्हार महोत्सव, सहित महोत्सव एवं लोक मंडई का आयोजन (१ करोड़ रूपये) ८ ३९ साहित्यकार एवं कलाकारों को बिमारी के ईलाज हेतु कलाकार कल्याण कोष से आर्थिक सहायता । (२.४५ लाख रूपये) ९ प्रदेश के अर्थाभाव ग्रस्त साहित्यकार/ कलाकारों को मासिक आर्थिक सहायता (पेंशन) (९.६६ लाख रूपये) १० प्रदेश भर में बिखरे पुरातात्विक महत्व के महापाषणाकालिक स्थलों को पुरातात्विक सर्वेक्षण, अनुरक्षण। ११ सिहस्थ मेला उज्जैन, इलाहाबाद कुंभ, १२ शहीद स्मारक रायपुर में अत्याधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना १३ जिला पुरातत्व संघो को पुरातात्विक संरक्षण के लिए, भवन निर्माण के लिए राशि २ करोड़ १२ लाख आबंटित । १४ राज्य संरक्षित स्मारकों के अनुरक्षण हेतु ७ करोड १९ लाख रूपये आबंटित । १५ सिरपुर में अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन । १६ प्रतिवर्ष शिल्प मढ़ाई का आयोजन, प्रदर्शनी का आयोजन एव ििल्पशीयों के राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन । १७ प्रतिवर्ष पारंपरिक शिल्प एवं कला प्रशिक्षण शिविर (आकार) का आयोजन । १८ संग्रहालय में ऑडीटोरियम निर्माण कार्य प्रगति पर । १९ संग्रहालय परिसर में आर्ट गैलेरी का निर्माण प्रगति पर । २० संग्रहालय परिसर में ओपन थियेटर का निर्माण ।