वन विभाग(४ वर्ष की उपलब्धि)
१ नंदनवन रायपुर एवं कानन पेंडारी बिलासपुर में दो मिनी चिड़ियाघर का विकास । (१५५ लाख का प्रावधान) २ छत्तीसगढ़ राज्य वनोषधि बोर्ड का गठन । ३ राज्य वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना । (१ करोड़ का प्रावधान) ४ कोटमी सुनार में मगरमच्छ संरक्षण कार्य प्रारंभ (७० लाख का प्रावधान) ५ बिगड़े बांस वनों के पुनरोद्वार योजना प्रारंभ (४०० लाख का प्रावधान) ६ संयुक्त वन प्रबंधन का सदृढ़ीकरण का योजना प्रारंभ (६५ लाख का प्रावधान) ७ अचानकमार-अमरकंटक बायोस्फियर रिजर्व का विकास (१२६.८२ लाख का प्रावधान) ८ प्रोजेक्ट एलीफॅट योजना (६४ लाख का प्रावधान) ९ जट्रोफा रोपण (१२७२.५० लाख पौधे का रोपण) १० वृक्षारोपण (२२४५.५० लाख पौधे का रोपण) ११ तेंदूपता श्रमिको को ११५.१९ करोड़ रूपये का बोनस वितरण । १२ तेंदूपता समितियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए २४.९१ करोड़ रूपये की राशि आबंटित । १३ सालबीज श्रमिकों को २५४२.२२ लाख रूपये का बोनस वितरण । १४ तेंदूपता संग्राहको की समूह बीमा योजना । १५ तेंदूपता संग्राहको हेतु जनश्री समूह बीमा योजना प्रांरभ । १६ तेंदूपता संग्राहको को १२,६३,५०४ चरण पादुकाओं का वितरण, राशि ११,०९,३३,२६६ रूपये । १७ वर्ष २००८ से तेदूपता महिला संग्रोहको को चप्पल वितरण, १२.६५ लाख परिवार को लाभांवित करने का निर्णय । १८ लाख पालन के लिए राज्य स्तरीय लाख समिति का गठन। बस्तर एवं सरगुजा क्षेत्र के किसानों को मास्टर टे्रनर प्रशिक्षण । १९ १२ जिलों में माहुल पत्ता प्रसंस्करण का कार्य प्रारंभ। तिरूपति तिरूमला देवस्थानम के द्वारा २५ लाख पत्तल आपूर्ति की आदेश भी प्राप्त । २० बिलासपुर, भानुप्रतापपुर एवं जशपुर नगर में शहद संग्रहण एवं प्रसंस्करण केन्द्र प्रारंभ । २१ बस्तर में ईमली प्रसंस्करण केन्द्र प्रारंभ । २२ १३ जिला युनियनों द्वारा औषधि निर्माण का कार्य प्रारंभ एवं विक्रय केन्द्रोें के माध्यम सेे विक्रय । २३ प्रदेश के वन क्षेत्रो में लघु वनोपज आधारित रोजगारोन्मुखी कार्य प्रारंभ। २४ देश का प्रथम हर्बल/ मेडेसिन पार्क की स्थापना सी. एस. आई. डी. सी. रायपुर के सहयोग से प्रगति पर है । २५ धमतरी में हर्बल मंडी की स्थापना प्रगति पर । २६ बंदी जनो की पुर्नवास हेतु हरित आस्ता परियोजना प्रगति पर । २७ निजी क्षेत्र में देश की सबसे वनोषधि योजना प्रारंभ २८ मिशन मेंहदी प्रारंभ । २९ हर्बल टेक्नॉलाजी पार्क परसदा की स्थापना प्रस्तावित ।