पर्यटन विभाग(४ वर्ष की उपलब्धि)
१ राज्य के १६ जिलों में निम्नांकित स्थलों पर २२ हाईवे मोटल का निर्माण किया जा रहा है । २ पर्यटकों की सुविधा के लिए सिंचाई विभाग के १७ विश्राम गृहों का सौदर्यीकरण । ३ राज्य के बाहर दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, नागपुर, हैदराबाद, बैगलोर, विशाखापट्टनम एवं भोपाल में पर्यटन सूचना केन्द्र की स्थापना ४ राज्य के भीतर जगदलपुर, रायपुर एयरपोर्ट, चम्पारण्य, राजिम, धमतरी रायपुर रेल्वे स्टेशन, बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर पर्यटन सूचना केन्द्र की स्थापना । ५ डोगरगढ़, दुर्ग, रायगढ़ एवं जयपुर (राजस्थान) में सूचना केन्द्र प्रस्तावित एवं सभी होटल एवं मोटल तथा बारनवापारा में सूचना केन्द्र का निर्माण का प्रावधान । ६ बारनवापारा अभ्यारण्य, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में प्रदूषण रहित इलेक्ट्रावेन वाहन का संचालन । ७ १० वीं पंचवर्षीय योजना के तहत ८७.८६ करोड़ रूपये के विभिन्न केन्द्रीय परियोजनाओं के अंतर्गत राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का विकास कार्य प्रगति पर । ८ रविशंकर जलाशय (गंगरेल) जिला धमतरी को भव्य पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु ७९.०२ लाख रूपये के लागत से विभिन्न निर्माण कार्य, प्रोजेक्ट हास्टल का उन्नयन ३०.६७ लाख, मोटल के सामने बीच निर्माण ४९.७१ लाख रूपये । ९ श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा जिला धमतरी के विकास कार्य हेतु २२.०० लाख रूपये । १० मधुबनधाम (राकॉडीह) जिला धमतरी के विकास कार्य हेतु ३८.४६ लाख। ११ पातालेश्वर महादेव डोगेश्वर घाट, देवपुर (कण्डेल) जिला धमतरी में पर्यटन विकास हेतु ३२.५६ लाख काय स्वीकृत । १२ विध्ववासिनी देवी बिलाईमाता परिसर धमतरी के विकास हेतु २५ लाख स्वीकृत। १३ गढ़िया पहाड़ कांकेर का पर्यटन विकास हेतु २१ लाख। १४ मलाजकुंडुम जिला कांकेर के पर्यटन विकास हेतु ३५ लाख । १५ मौली माता पहाड़ कोकनपुर जिला कांकेर सौदर्यीकरण हेतु ५ लाख। १६ कांकेर घाटी रार्ष्ट्रीय उद्यान में विकास कार्य १३.२५ लाख रूपये । १७ चतुरगढ़ जिला कोरबा में पर्यटक सुविधा के विस्तार के लिए १२२.८९ लाख रूपये स्वीकृत (९२.८४ लाख रूपये जारी) १८ गोमुखीधाम जिला कोरबा में पर्यटन विकास हेतु २२.९५ लाख रूपये स्वीकृत (११.४७ लाख जारी) १९ नर्मदा कुंड कबीरधाम में विभिन्न विकास कार्य हेतु १४ लाख । २० कबीरधाम में ऊर्जा पार्क हेतु २८ लाख । २१ भोरमदेव जिला कवर्धा में पानी टंकी हेतु २० लाख रूपये स्वीकृत, धर्मशाला हेतु ७.१८ लाख स्वीकृत । २२ खल्लारी मंदिर महासमुंद पर सीढ़ी, रेलिंग, विद्युतीकरण एवं विकास कार्य हेतु २६.१९ लाख । २३ सिरपुर जिला महासमुंद किलडन पार्क हेतु २१.३५ लाख । २४ सिरपुर जिला महासमुंद में विश्राम गृह सौदर्यीकरण एवं उद़्यान निर्माण हेतु ३.९७ लाख । २५ रूद्वेश्वरी माता मंदिर सिंघोरा जिला महासमुंद के विकास कार्य हेतु १६ लाख । २६ घुंचापाली चंडीमंदिर जिला महासमुंद पर्यटन विकास हेतु १६.३८ लाख स्वीकृत । ८.१९ लाख रूपये जारी । २७ चंडी देवी मंदिर बिरकोनी जिला महासमुंद में पर्यटक विकास हेतु १६.५० लाख । २८ संजय कानन जिला महासमुंद के पर्यटन विकास हेतु ६३ लाख (२० लाख जारी) २९ सिरपुर जिला महासमुंद के विकास कार्य हेतु १०५.४० लाख रूपये स्वीकृत। ३० माता डिण्डेश्वरी मंदिर बिलासपुर तालाब सौदर्यीकरण हेतु २० लाख । ३१ सिद्वमुनी आश्रम सेमरसर लोरमी जिला बिलासपुर पर्यटन विकास हेतु १०.९२ लाख । ३२ आमाडोब (अचानकमार अभ्यारण्य) जिला बिलासपुर में पर्यटको के विकास कार्य हेतु १२४.०० लाख । ३३ श्री हरिहर क्षेत्र मड़कूदीप जिला बिलासपुर के पर्यटन विकास कार्य हेतु १७.५५ लाख रूपये स्वीकृत (८.७७ लाख रूपये जारी) ३४ देवरानी जेठानी मंदिर ताला जिला बिलासपुर में सोलर उर्जा हेतु १०.८० लाख रूपये स्वीकृत। ३५ मल्हार जिला बिलासपुर के पर्यटन विकास हेतु ७१.८५ लाख रूपये स्वीकृत । ३६ बारनवापारा जिला रायपुर में पर्यटन विकास के विभिन्न कार्यो के लिए २.१६ करोड़ रूपये । ३७ ग्राम रायपुरा जिला रायपुर को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु २०.०० लाख रूपये । ३८ मॉ घटारानी एवं मॉ जतमई, भूतेश्वर नाथ मंदिर गरियाबंद जिला रायपुर के विकास कार्य के लिए ४६ लाख रूपये । ३९ मानातूता जिला रायपुर में ग्रामीण पर्यटन के विकास के लिए ८६ लाख ४० चम्पारण जिला रायपुर मे्र ग्रामीण पर्यटन विकास के लिए २० लाख । ४१ ऋषिझरन देवभोग जिला रायपुर के विकास हेतु १४.५० लाख स्वीकृत, ७.५ लाख रूपये जारी । ४२ कोपेश्वर महादेव मंदिर ग्राम कोपरा जिला रायपुर के पर्यटन विकास हेतु १०.०० लाख । ४३ कौशिल्या माता मंदिर चंदखुरी जिला रायपुर के विकास हेतु २० लाख रूपये स्वीकृत । ४४ आरंग नगर जिला रायपुर पर्यटक सुविधा विकास हेतु ३० लाख रूपये ४५ दामाखेड़ा धर्मनगरी जिला रायपुर के विकास हेतु ४८ लाख । ४६ कोयबा उदंती अभ्यारण्य जिला रायपुर में पर्यटन विकास हेतु ५०.७८ लाख स्वीकृत (२५.३९ लाख जारी) ४७ सरोना रायपुर मंदिर परिसर में उद्यान विकास हेतु १९.०४ लाख रूपये जारी । ४८ रामनामी मंदिर ओड़ेकाकन जिला रायपुर के विकास हेतु २० लाख रूपय स्वीकृत (१० लाख रूपये जारी)। ४९ सिंगारपुर जिला रायपुर मेें पर्यटन विकास (सामुदायिक भवन) हेतु ५ लाख स्वीकृत । ५० रामझरना जिला रायगढ़ में विकास कार्य हेतु कुल १०६.४५ लाख स्वीकृत (७०.१० लाख जारी) ५१ इंदिरा विहार इको टूरिज्म प्रोजेक्ट जिला रायगढ़ हेतु १० लाख रूपये स्वीकृत । ५२ डोगरगढ़ जिला राजनांदगांव में अतिथि गृह का निर्माण ६२.६५ लाख रूपया । ५३ मॉ भानेश्वरी मंदिर जिला राजनांदगांव में पर्यटन विकास हेतु १२.५२ लाख । ५४ रामगढ़, कुंदरगढ़, देवगढ़, रकसगंड़ा, पिल्खा, सारासोर एवं डीपाडीह जिला सरगुजा के विकास के लिए ४५ लाख रूपया । ५५ दंतेवाड़ा में यात्री निवास गृह (धर्मशाला) का निर्माण ६१.३५ लाख व दंतेश्वरी मंदिर के पास शखिनी नदी के पास फुट ब्रिज का निर्माण ३२.३९ लाख रूपये । ५६ रामाराम मेला एवं चिट्टमीन देवी मंदिर सुकमा जिला दंतेवाड़ा पर्यटन विकास हेतु २० लाख । ५७ दंतेश्वरी तालाब दंतेवाड़ा के विकास के लिए २५.७५ लाख रूपये स्वीकृत (१३ लाख रूपये जारी) ५८ सियादेवी मंदिर नारागांव जिला दुर्ग के नल जल योजना के लिए ५.९३ लाख । ५९ दंतेश्वरी मंदिर डौंडीलोहारा जिला दुर्ग विकास कार्य हेतु ५ लाख । ६० कपिलेश्वर मंदिर समूह बालोद जिला दुर्ग के जीर्णोद्वार एवं सौदर्यीकरण् हेतु १० लाख रूपये स्वीकृत (५ लाख रूपये जारी) ६१ कैलाश गुफा जशपुर में सोलर प्लांट की स्थापना १० लाख, पर्यटकों के सुविधा के लिए ४८.७२ लाख रूपये स्वीकृत ( २४.२६ लाख रूपये जारी) ६२ कोतेबेरा, खुंड़ियारानी, दनगिरी जलप्रपात जिला जशपुर के विकास कार्य के लिए १५.०० लाख रूपये । ६३ टमटा पहाड़ जिला जशपुर में पर्यटन विकास हेतु ७.५८ लाख रूपये । ६४ ढोढीबहार शिव मंदिर परिसर जिला जशपुर में पर्यटन विकास हेतु १०.७३ लाख । ६५ शिवरीनारायण जिला जॉजगीर नदी घाट निर्माण हेतु २० लाख । ६६ ग्राम पीथमपुर जिला जॉजगीर चांपा में पर्यटन विकास हेतु ११.०७ लाख रूपये जारी। ६७ आसना जगदलपुर मे ंपर्यटक परिसर का निर्माण । ६८ जगदलपुर (शहीद पार्क) जिला बस्तर में डोकरा क्राफ्ट के राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण कार्य प्रगति पर ६९ कांछन गादी जगदलपुर का पुर्नरूद्धार हेतु ६.५० लाख । ७० तीरथगढ़ जिला बस्तर में उद्यान विकास हेतु १५.०४ लाख । ७१ केशकाल जिला बस्तर पर्यटन विकास हेतु विभिन्न निर्माण कार्य हेतु ५१.५५ लाख रूपये । ७२ कोंडागांव जिला बस्तर में ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत निर्माण कार्य ९५ लाख । ७३ तेलीन सत्ती मंदिर केशकाल घाटी जिला बस्तर में पर्यटको के सुविधा के लिए २३.३७ लाख स्वीकृत (११.६८ लाख जारी)। ७४ दलपत सागर जगदलपुर जिला बस्तर पर्यटन विकास एवं सौदर्यीकरण हेतु ८४.५० लाख। ७५ पंचवटी कश्ेाकाल घाटी जिला बस्तर में पेयजल हेतु १३.९९ लाख रूपये स्वीकृत (७ लाख रूपये जारी) ७६ बस्तर में धनपुजी व चारामा में स्वागत द्वार हेतु १९.८६ लाख स्वीकृत। ७७ मैनपाट जिला अंबिकापुर निको टूरिज्म के विकास हेतु १.६६ करोड़ रूपये स्वीकृत । ९१.६१ लाख रूपये जारी । ७८ संजय उद्यान अंबिकापुर के विकास हेतु १७.४० लाख रूपये स्वीकृत । ७९ डिस्कवरी चैनल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्रो का देश एवं विदेशो में प्रसारण। ८० राज्य के १६ जिलों में १.३६९ करोड़ की लागत से ११ स्थलों पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सुलभ शौचालयों का निर्माण । ८१ राज्य के १६ पर्यटन स्थलों पर सुलभ शौचालयों का निर्माण । ८२ राजीम कुंभ, बस्तर लोकोत्सव, राज्योत्सव, भोरमदेव उत्सव, सिरपुर महोत्सव, मल्हार महोत्सव, डोगरगढ़ महोत्सव, रतनपुर महोत्सव, मालवी मेला प्रदेश भर में मेला महोत्सव का आयोजन किया गया ।