Saturday, May 24, 2008

खेल मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से साक्षात्कार

प्रश्न :- प्रदेश स्तर पर खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रयास किये जा रहे हैं ?
उत्तर :- प्रदेश के सभी ब्लाकों में खेल मैदान बनाए जाएगें. अभी ८० ब्लॉकों को स्वीकृति मिल गई है और कुछ दिनों में प्रदेश के बाकी ब्लॉकों में भी खेल मैदान बनाने की स्वीकृ ति मिल जाएगी. आगामी ३ माह के भीतर साइंस कॉलेज मैदान पर राज्य स्तर का स्पोटर्स काम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा. उधर प्रदेश में अभी ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर में ५००० खिलाड़ियों ने भाग लिया है. आगामी ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के १०,००० खिलाड़ी भाग लें, जिसकी व्यवस्था शासन करेगी. जिला स्तर पर स्पोटर्स काम्पलेक्स का निर्माण कार्य जारी हैं. रायपुर के स्पोटर्स काम्पलेक्स में बन रहे अन्तर्राष्ट्रीय मैदान पर १००० खिलाड़ियों का एक साथ प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा.

प्रश्न :- अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कब तक पूरा हो सकेगा ?
उत्तर :- परसदा (मंदिर हसौद) के पास निर्माणाधीन अंतरार्ष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम अगले वर्ष तक बन जायेगा. ६० हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम के निर्माण व संचालन के लिए स्टेडियम निर्माण समिति का गठन किया गया है.

प्रश्न :- खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार क्या प्रयास कर रही है ?
उत्तर :- राज्य सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों को समुचित खेल सुविधाएं दिलाने लगातार प्रयास कर रही है. प्रत्येक विकासखण्ड मुुख्यालय में खेल मैदान तथा जिला मुख्यालय में स्टेडियम निर्माण करने की योजना बनाई गई है. इस वित्तिय वर्ष में राज्य के ९० विकासखण्डों में खेल मैदान धनराशि की व्यवस्था बजट में की गई है.

प्रश्न :- गोवाहाटी में आयोजित होने वाले ३२ वें राष्ट्रीय खेलों के लिए क्या तैयारियां हैं ?
उत्तर :- छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन ने इस साल ५ अक्टूबर से १४ अक्टूबर तक गोवाहाटी, असम में आयोजित होने वाले ३२ वें राष्ट्रीय खेल के लिए कमर कस ली है. राष्ट्रीय खेल के लिए ओलंपिक एसीसिएशन ने २९ लाख ९८ हजार रूपयों का बजट पारित किया है. राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाली विभिन्न खेल संघों की टीमों के प्रशिक्षण शिविर, यात्रा, दैनिक भत्ता और प्लेइंग किट का अनुमानित व्यय २३ लाख ९८ हजार रूपये का बजट पारित किया गया. सर्वाधिक ३ लाख ४६ हजार ५०० रूपए का व्यय नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने वाली राज्य की हैंडबाल टीम पर होगा.

प्रश्न :- ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण पर आपकी क्या योजना है ?
उत्तर :- बरसों से चली आ रही ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर की नई रूपरेखा तैयार कर साल भर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण आदि की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए खेल विभाग ने १८ लाख का बजट बनाया है.

प्रश्न :- करोड़ों की लागत से प्रस्तावित स्पोट्र्स काम्पलेक्स का काम कब तक शुरू होगा ?
उत्तर :- इसका निर्माण साइंस कॉलेज में निर्माण होना है और जून महीने तक यह काम भी शुरू हो जाएगा. लगभग २० एकड़ में बनने वाला यह काम्पलेक्स सर्वसुविधायुक्त होगा जिसमें लगभग १ हजार खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था तथा सभी इंडोर व आउटडोर खेल सुविधसएं मुहैया कराई जाएगी.

प्रश्न :- बहुप्रतीक्षित सांई हॉस्टल का निर्माण कार्य कब से प्रारंभ हो सकेगा ?
उत्तर :- राजधानी के लिये १८ खेलों का प्रस्ताव दिल्ली स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण को भेजा जा चुका है. इसके लिए अंतिम खानापूर्ति १५ दिन में पूरा करने का निर्देश खेल अधिकारियों को दिया है. संभवत: जून में खेल छात्रावास का विधिवत उद्घाटन हो जायेगा.

प्रश्न :- अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में क्यों विलंब हो रहा है ?
उत्तर :- स्टेडियम निर्माण समिति की अनगिनत बैठक के बाद क्यों देर हो रही है, समझ से परे है. शासन ने पर्याप्त राशि मुहैया करा दी है. अब इस पर नये सिरे से ठोस कारवाई की जाएगी.

प्रश्न :- खेल के विकास के लिये सरकार की और क्या योजनाएं है ?
उत्तर :- पुरानी परंपरा को जल्द ही समाप्त किया जाएगा. शिविर के बाद खिलाड़ियों की उपलब्धि तथा उन पर योजना बद्ध तरीके से काम होगा. जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधा यहां के खिलाड़ियों को मिलेगी.

प्रश्न :- बस्तर की बुधिया कही जाने वाली धाविका लेख विधाता को शासन की ओर से क्या सुविधाएं मिलने वाली है ?
उत्तर :- लेख विधाता को अब राज्य शासन से विशेष खेल सुविधाएं प्राप्त होगी. प्रदेश के विलक्षण प्रतिभा की धनी इस खिलाड़ी के लिए संपूर्ण शिक्षा, विशेष डाइट और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की योजना बनाने खेल विभाग को निर्देश दिया हैं. जून के प्रथम सप्ताह तक लेख विधाता को सहयोग देने संबंधी कागजी खानापूर्ति पूरी हो जाएगी, इसके बाद राष्ट्रीय एकेडमी से संपर्क होगा.

प्रश्न :- प्रतिभावान खिलाड़ियों को शासन की ओर से क्या सहयोग मिलेगा ?
उत्तर :- प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य शासन से भरपूर सहयोग मिलेगा, बशर्ते वे राष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाने का माद्दा रखते हों. खिलाड़ियों को बेरोजगारी से दूर, करने न सिर्फ उत्कृृष्ठ खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी, बल्कि उन्हें बेहतर खेल सुविधा मुहैया कराने राष्ट्रीय स्तर के इंडोर व आउटडोर स्टेडियम सहित स्टेट स्पोटर्स काम्पलेक्स भी शुरू हो जाएंगे.

प्रश्न :- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के कब तक बन जाने की संभावना है ?
उत्तर :- राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवम्बर २००७ तक बनकर तैयार हो जाएगा. ५० एकड़ क्षेत्र में बन रहे स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सात मंजिला पवेलियन होगा. इसमें ११ पिचें तैयार की जाएंगी. सात पिचों पर मैच होंगे और चार प्रैक्टिस के लिए होंगी. स्टेडियम में ६० हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. जिसमें छह हजार वी. आई. पी. के लिए होगी.

प्रश्न :- साई हॉस्टल कहां खुलेगा, अगर साइंस कॉलेज छात्रावास में ही खुलेगा तो वहां के छात्र क्या करेंगे ?
उत्तर :- साइंस कॉलेज छात्रावास में ही साई हॉस्टल खलेगा. छात्रावास के लिए अलग बिल्डिंग बनाई जाएगी. छात्रों को विरोध नहीं करना चाहिये व उन्हें बाहरी लोगों की बातों में नहीं आना चाहिये. छात्रों की मांग के अनुरूप उनके लिए अन्य दो छात्रावास में रहने की व्यवस्था की जाएगी. चूंकि कॉलेज छात्रावास भवन मजबूत नहीं है. इसलिए उस पर एक माला और उठाना उचित नहीं होगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर और भी कमरे आने वाले कुछ महीनों में तैयार किये जाएंगे. साई हॉस्टल केवल राजधानी ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के हित को ध्यान में रखकर खोला जा रहा है. केन्द्र सरकार की योजना के साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी इस प्रकार की योेजनाआें का फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा.